मेरठ, अगस्त 20 -- ब्रह्मपुरी कांच का पुल निवासी एक महिला ने कुछ लोगों को अपने घर के बाहर नशा करने से मना किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। मोहल्ले की ही एक अन्य महिला ने आरोपियों का साथ दिया। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांच का पुल निवासी इमराना ने बताया कि मोहल्ला निवासी आयशा के यहां कुछ संदिग्ध लोगों का आना-जाना है। बीती 18 अगस्त को कुछ लोग इमराना के घर के बाहर बैठकर नशा करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपी महिला आयशा और नशा करने वाले लोगों ने इमराना को गालियां देना शुरू कर दिया। शाम को इमराना पड़ोस में एक बीमार महिला को देखने गई। आयशा भी वहां पहुंच गई और उसने फिर गाली-गलौच कर दी। साथ ही चार-पांच लोगों को बुला लिया। सभी ने इमराना से मारपीट कर उसे सड़क पर गिराकर पीटा। पति व देवर ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। जान से म...