भागलपुर, अक्टूबर 1 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते सोमवार दोपहर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमतपुर स्थित कुएं में भीमकित्ता निवासी अजय कुमार यादव की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर मृतक अजय यादव के छोटे भाई राजकुमार यादव ने अपने ही गोतिया परिवार के आठ लोगों पर जमीन विवाद में भाई की हत्या करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है। नामजद लोगों में अक्षय कुमार, बिट्टू कुमार यादव, राकेश कुमार, शंभू कुमार, रामजी यादव, अमिताभ कुमार, अमर प्रसाद यादव, सन्नी कुमार शामिल हैं। शव मिलने के दूसरे दिन मंगलवार को घटनास्थल पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा पहुंचे। उन्होंने हरेक पहलू पर घटना की जांच करने का निर्देश दिया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की सच्...