मुरादाबाद, अगस्त 18 -- स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और कृमि मुक्ति दिवस के रूप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयराज सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय और अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें चार्ट, मॉडल आदि बनाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति एवं कृमि मुक्ति के विषय में विचार प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कहा गया कि नशा इंसान के जीवन को पूरी तरह नष्ट करता है। युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान के प्रवक्ता सुदीप रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम में शीशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत अवस्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...