धनबाद, जनवरी 7 -- झरिया, वरीय संवाददाता। डालसा धनबाद की ओर से मंगलवार को झरिया सब्जी पट्टी में नशा उन्मूलन को लेकर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता हुई है। मौके पर आयोजित जागरुकता शिविर में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि जिले में पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति आम लोगों जागरुकता फैलाई जा रही है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में डालसा की टीम डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान, अन्वेषिका त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...