पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को नशा उन्मूलन शपथ दिलाई गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत नशा उन्मूलन के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। सभी छात्राओं एवं स्टाफ ने नशा-उन्मूलन के लिए शपथ ली। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उनके आदर्श, नेतृत्व और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में छात्राओं क्रियांशी, प्रियांशी, पिंकी, लक्ष्मी, रिया एवं चेतना ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बरखा ने किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य सचिन गिहार, डॉ. फ़ज़लुर रहमान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...