पलामू, नवम्बर 18 -- विश्रामपुर। नशा मुक्ति अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर बिश्रामपुर पुलिस ने स्थानीय जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नशाखोरी से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। स्कूली बच्चों को नशा उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया। पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्ति का शपथ लिया। थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति होते हैं। इसलिए युवाओं को खुद तो नशापान से दूर रहना चाहिए। रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय, बिनोद राम, बलराम दास, भगवान सिंह, ठाकुर दास महतो, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...