मधेपुरा, सितम्बर 21 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड के रहटा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों की आमसभा आयोजित की गयी। आमसभा में पंचायत में बढ़ रहे युवा पीढ़ी के बीच नशा सेवन व अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण को लेकर चर्चा की गयी। आमसभा की अध्यक्षता मुखिया रमेश कुमार रमण ने की। मौके पर मुखिया ने नशा सेवन व अन्य आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए तत्काल कठोर कदम उठाए जाने की आवश्यकता बतायी। ग्रामीणों ने पंचायत में नशामुक्ति अभियान चलाने और नशा सेवन करते पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर समुचित कार्रवाई करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि जो कोई नशा सेवन करेगा या जो भी नशा सेवन को बढ़ावा देगा उसे दंडित किया जाएगा। सामाजिक निर्णय का पालन नहीं करने वाले लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। लोगों ने...