बोकारो, दिसम्बर 15 -- चंदनकियारी। बरमसिया ओपी प्रभारी शैलेन्द्र पासवान ने समाज को नशामुक्त बनाने के लिए दामूडीह पंचायत के सिमुलकुड़ी में नशा मुक्ति अभियान चलाया। काफी संख्या में पंचायत की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान में भाग लिया। महिलाओं ने बताया कि नशा के कारण परिवार, गांव, समाज का माहौल खराब हो रहा है। इसके अलावा हम महिलाएं प्रताड़ित हो रहे हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। बच्चे कम उम्र नशा का सेवन कर रहे हैं। नशा का सेवन के कारण कम उम्र में लोगों की मौत हो रही है जिसके कारण महिलाओं को घर का बोझ उठाना पड़ रहा है। इसके पूर्व दामूडीह पंचायत के सिमुलकुड़ी समेत अलग अलग पंचायतों में हाथ नशा मुक्ति का तख्ती लेकर महिलाओं ने परिभ्रमण किया। मौके पर मुखिया, वार्ड सदस्य, महिला समिति, समेत महिला पुरुष उपस्थित रहे। मौके पर पु अ नि राहुल कुमार, स...