सोनभद्र, दिसम्बर 11 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बघाडू में वनवासी सेवा आश्रम के तत्वावधान में गुरुवार को नशामुक्ति अभियान और महिला संगठन को मजबूत बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती नशाखोरी, बाल विवाह की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और इसे रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नशा परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को प्रभावित करता है। इसलिए समाज के हर वर्ग को नशामुक्ति आंदोलन में शामिल होना चाहिए। वहीं महिला संगठन को सशक्त बनाने के लिए नियमित बैठक, प्रशिक्षण कार्यक्रम और आजीविका से जुड़े कार्यों का विस्तार करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वनवासी सेवा आश्रम से चंद्रावती, फुलवंती, राम अवध प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता...