मधुबनी, जून 30 -- जयनगर। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 48 वीं वाहिनी बटालियन की ओर से कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में नशा मुक्ति भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से जवान नशा उन्मूलन से संबंधित कई स्लोगन लगे तख्ती लिए जागरूकता करते देखे गए। इसके अलावा बटालियन के जवानों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नशा मुक्ति भारत अभियान चलाया। इसके तहत स्थानीय लोगों को नशा के दुष्प्रभाव तथा इससे बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...