गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा। बुधवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति जागरुकता अभियान का आयोजन किया l प्रशिक्षुओं ने एनएसएस के तत्वावधान में फरठिया गांव तक निकाले गए रैली में नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया l कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l नशा मुक्ति के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार व समाज के लिए एक अभिशाप के समान है। अगर भारत को विकसित करना है तो हमें अपने समाज को नशा मुफ्त बनाना होगा l कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अरविंद तिवारी, डॉ मनोज कुमार, आनंद कुमार चौबे, रेखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे l

हिं...