चम्पावत, सितम्बर 18 -- चम्पावत। चम्पावत में नशामुक्त भारत को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान रंग कारवां से जुड़े बच्चों और युवाओं ने नशा हटाओ अभियान का समर्थन किया। रंग कारवां के अंकित भट्ट, सचिन गड़कोटी और किरन पंत ने संयोजक सामश्रवा आर्य की ओर से चलाये जा रहे अभियान की सराहना की। हस्ताक्षर अभियान में डॉ.बीसी जोशी, हिमांशु जोशी, गौरव पांडेय, अंजलि, संगीता, मीना मेहता, निहारिका मेहता, सपना, महिमा, हर्षिता, किरन पंगरिया और डौली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...