पलामू, नवम्बर 18 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना परिसर में मंगलवार को नशामुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई गई। हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई और कहा कि युवा पीढ़ी का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। युवा पीढ़ी नशा से बचेगा तो देश तेज गति से विकास करेगा। नशा नहीं करने और दूसरों को भी ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। शपथ कार्यक्रम में एसआई राकेश सिंह, संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...