पिथौरागढ़, जून 5 -- डीडीहाट। नगर के संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ.पंकज भट्ट, मनोज कुमार आर्य,डॉ.सुधीर तिवारी,डॉ.नरेंद्र सिंह धारियाल,डॉ.शिखर पांडे,डॉ.दिनेश कोहली,डॉ.रश्मि टम्टा, डॉ. अनुलहुदा,डॉ. सारिका वर्मा,डॉ.विवेक,डॉ.रविंद्र,डॉ. कुंदन प्रसाद,नवीन भट्ट,राजेंद्र कन्याल,भोपाल बिष्ट,मनोज रावत,जमन सि...