दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। डीएमसीएच के नशामुक्ति केंद्र में वर्षों से बंद पड़ी सीसीटीवी को रविवार को चालू कर दिया गया। सीसीटीवी चालू हो जाने से मरीजों पर नजर रखने में चिकित्सकों और कर्मियों को काफी सहूलियत हो रही है। वहां की सीसीटीवी के वर्षों से खराब रहने की जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। वहीं दूसरी ओर मरीजों के लिए वहां शीतल पेयजल भी उपलब्ध हो गया है। स्वच्छ जल उपलब्ध हो जाने से मरीज के परिजनों में खुशी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...