कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के डोमचांच एवं मरकच्चो के सिमरिया, महुआटांड़, डेबवा, सोनेडीह, बिनधानिया, ललकापानी, अलिअस, कोंडारडीह, पपलो, नावाडीह समेत अन्य सुरक्षित बाल ग्रामों में जिला समाज कल्याण विभाग, कोडरमा द्वारा नशा मुक्ति हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दीवार लेखन के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को उजागर किया गया तथा ग्रामीणों, विशेष रूप से युवाओं एवं बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी साझा की गई और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया गया। इस पहल का उद्देश्य गांव-गांव तक नशे के खिलाफ चेतना फैलाना, बच्चों और युवाओं को इसके खतरे से अवगत कराना तथा सुरक्षित बाल ग्रामों को नशा मुक्त बनाना है। समाज कल्याण...