पौड़ी, नवम्बर 14 -- मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों और जनजागरुकता कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया को नशा उन्मूलन संबंधी सभी कार्यक्रमों का प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अफसरों को अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित करने, क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी अनिवार्य रूप से करवाएं, जिससे प्रतिभागियों को ऑनलाइन शपथ प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो सके। इस मौके पर जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, एडीपीआरओ प्रदीप...