सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- मधेपुर। सरकारी स्कूल प्रांगण में रात में नशापान करने से मना करने पर एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने दरवाजे पर जा मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया। पीड़ित परवलपुर गांव के संजीत साहु ने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें परवलपुर गांव के ही संतोष ठाकुर, परमानंद यादव, मनोज ठाकुर एवं नीतीश कुमार यादव को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...