हाथरस, जून 24 -- शासन द्वारा चलाए जा रहे 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ द्वारा नशे के विरुद्ध शपथ ली गयी। कलेक्ट्रेट परिसर में रैली निकाली गई और जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों तहसीलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ब्लाकों आदि पर नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न स्लोगनों को चस्पा करते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा नशामुक्ति के विरुद्ध अभियान को निरन्तर जारी रखने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...