दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। ट्रेन से गुजरात के भुज से समस्तीपुर आने के दौरान कुछ दिनों पहले नशाखुरनी का शिकार हुए युवक को मंगलवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग लाया गया। परिजनों ने बताया कि उसका इलाज समस्तीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा था। वहां से रेफर किए जाने पर युवक को लेकर यहां आए हैं। पीड़ित समस्तीपुर के विभूतिपुर निवासी योगेन्द्र महतो के पुत्र बिपिन कुमार महतो (39) ने बताया कि वह भुज में मजदूरी करता है। वह भुज से गत 17 जुलाई को समस्तीपुर के लिए चला था। बरेली में उसने ट्रेन बदली थी। उसने बताया कि गोरखपुर से ट्रेन खुलने के बाद उसने सामान्य कोच में लिट्टी खरीदकर खाया था। इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे कुछ पता नहीं है। उसने बताया कि होश आने पर उसने अपने आप को अस्पताल में पाया। होश आने पर उसने करीब साढ़े छह हजार रुपये, दो मोबाइल और समान ग...