हाजीपुर, सितम्बर 2 -- लालगंज। सं.सू. लोक जनशक्ति पार्टी (रा) द्वारा 04 सितंबर को मुजफ्फरपुर एमआई टी कॉलेज के मैदान में आयोजित नवसंकल्प महासभा की तैयारी को लेकर सोमवार को लालगंज प्रखण्ड एवं नगर लोक जनशक्ति पार्टी (रा) की बैठक नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने संपूर्ण लालगंज विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाकर हजारों की संख्या में मुजफ्फरपुर चलने का लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया। रविरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि नव संकल्प महासभा का उद्देश्य आने वाले चुनाव में बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय करना है। बैठक में प्रदेश महासचिव अमित कुमार बब्बू, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजकुमार पासवान, साजेश पासवान, देवाशीष शुक्ला, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, मुन्ना पासवान, कृष्ण मोहन ...