फतेहपुर, अप्रैल 28 -- मलवां। थाना क्षेत्र के सकत हिम्मतपुर गांव निवासी अंकुल पासवान गेहूं की कतराई के लिए फुफा के यहां गया था। साथ ही उसकी 24 वर्षीय पत्नी रंजना देवी घर पर थी। सोमवार को ससुर सहित परिजन खेतों की ओर गए थी। इस दरमियां देर शाम को घर पर मौजूद अंकुल की पत्नी ने घर के अंदर दरवाजा बंद करके पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन घर लौटे और कुंडी तोड़कर अंदर पहुंचे तो महिला को फंदे पर लटकता देख स्तब्ध रह गए। परिजनों ने मृतका के परिजनों व पति को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...