फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शव पोस्टमार्टम को रखवाया गया है। ओम नगर निवासी दीप्ति 18 वर्ष पत्नी प्रमोद कुमार ने गुरुवार की शाम फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घर में चीखपुकार मच गई। उनकी आवाज सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने आनन फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा। फंदे पर लटकने से वह बेहोश हो गई। उसकी हालत देख परिवारजन घबरा गए। वह उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होते ही पारिवारिजन हैरत में पड़ गए। अस्पताल कर्मियों ने शव पोस्टमार्टम को विच्छेदन गृह में रखवा दिया। जेठ विष्णु ने बताया दीप्ति की शादी 4 मार्च 2025 को हुई थी। उसका मायका फरिहा में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...