मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के एकौलिया गांव स्थित वार्ड संख्या आठ में सोमवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर एफएसएल की टीम को बुलवाया। मौके से सैंपल लिया गया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतिका गांव आफरीन खातून (20) की की तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही मो. इमरान के साथ प्रेम विवाह हुआ था। मृतिका के पिता मो. सरफुद्दीन ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने मामले का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि मृतिका के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं। कार्रवाई के लिए मायके वालों को लिखित आवेदन देने को कहा गया...