मैनपुरी, जून 11 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के हवाले कर दिया। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया गया है कि पांच लाख रुपये की नकदी और सोने की चेन न मिलने पर विवाहिता की हत्या की गई और शव फांसी पर लटका दिया गया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी स्वार्थी पत्नी मुनीष कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के भाई अनिल कुमार पुत्र रामपाल निवासी चुनूपुर गढ़िया थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसने अपनी बहन क...