बदायूं, जनवरी 1 -- बदायूं। नव वर्ष 2026 का आगमन हो चुका है जोरदार स्वागत एवं जश्न के साथ नव वर्ष 2026 का आगमन को मनाया जा रहा है। नूतन वर्ष में लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और साथ ही गिफ्ट मिठाई एवं खुशियों के साथ त्योहार को मना रहे हैं। शहर से देहात तक नव वर्ष को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की सुबह नव वर्ष 2026 की खुशियों के साथ हुई। हर धर्म हर व्यक्ति हर समाज में नव वर्ष 2026 को लेकर खुशियों का माहौल है। सुबह-सुबह किसी ने मंदिर में जाकर पूजा पाठ की तो किसी ने चर्च में जाकर नमस्कार किया तो मस्जिद में जाकर इबादत की। वही लोग एक दूसरे के घर जाकर सुबह से नव वर्ष की बधाइयां दे रहे हैं और संग में मिठाई संग गिफ्ट दे रहे हैं। तमाम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एवं फोन करके व्यक्तिगत तौर पर लोगों को हैप्पी न्यू ईयर 2026 बोल रहे है...