मुरादाबाद, जनवरी 4 -- मुरादाबाद। ग्राम्य विकास अधिकारी संगठन ने दोपहर 1:00 बजे से नव वर्ष मिलन का कार्यक्रम हुआ। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सागर ने बताया कि मुरादाबाद विकास खंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें ग्राम विकास विभाग से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम नए वर्ष के स्वागत के लिए किया गया है। इस दौरान संगठन के सदस्य आपस में संवाद स्थापित करेंगे। अपनी जिम्मेदारियां के निर्वहन की योजना बनाएंगे और संगठित होकर शासन तक अपनी मांग रखने का मसौदा तैयार करेंगे। विभाग के कर्मचारी फील्ड में तैनात होते हैं, जबकि सरकार इन्हें बायोमेट्रिक हाजिरी के दायरे में लाना चाहती है। संवाद कार्यक्रम में इन सब मुद्दों पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। संगठन के सदस्यों को सम्मनित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...