अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। असंगठित क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोग जो किसी भी क्षेत्र में कौशल रखते हुए नए आविष्कार करते हैं। इन्हें नव प्रवर्तक की संज्ञा से सम्मानित किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब की ओर से आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में शामिल हो सकते हैं। इसका आयोजन 3 दिसंबर को रतन प्रेम देवी बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़ में किया जाएगा। जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पत्र लिखकर उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपकृषि निदेशक,सहायक श्रमायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, जिला कृषि अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी ,समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रधानाचार्य राजकीय, अशासकीय विद्यालय अलीगढ़ एवं विभिन्न अधिकारियों को नि...