सिमडेगा, सितम्बर 6 -- बानो, प्रतिनिधि। नव पदस्थापित थाना प्रभारी मानव मयंक ने शुक्रवार को थाना प्रभारी के रुप में पदभार ग्रहण किया। तात्कालिन थाना प्रभारी सोनू कुमार ने मानव मयंक को प्रभार सौंपा। मौके पर उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। प्रभार लेने के बाद थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि क्षेत्र को अपराध व उग्रवाद मुक्त बनाने में सभी सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...