बागेश्वर, जनवरी 29 -- सिविल सोसायटी कार्यालय में हुई बैठक में हालिया संपन्न नगर पंचायत चुनाव में सोसायटी के हस्तक्षेप की समीक्षा की गई और नगर के जन मुद्दों पर सार्थक संवाद को इन चुनावों की प्रमुख उपलब्धि करार दिया गया। सोसायटी ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में लगी मशीनरी और मतदाताओं की लोकतंत्र के प्रति विश्वास पर आभार व्यक्त किया। बैठक में जोर देकर कहा गया कि निर्वाचित बोर्ड को शीघ्र कार्यभार ग्रहण कर जन समस्याओं पर त्वरित कार्य आरंभ कर देना चाहिए। सोसायटी के सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि सोसायटी गरुड़ के जनाधारित चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और नव निर्वाचित बोर्ड को समय-समय पर सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाता रहेगा। साथ ही सोसायटी कामों पर पैनी निगरानी भी बनाए रखेगी। अभी नगर की कूड़ा निस्तारण, कूड़ा उठान और नियमित व पर्याप्त पेयजल व्य...