फतेहपुर, नवम्बर 15 -- खागा। शनिवार को मॉडल बार संघ की नव निर्वाचत कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर पदभार संभाल लिया। बार संघ के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला जज सुधीर कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बार बेंच के समन्वय पर बल दिया। अन्य वक्ताओं ने भी नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी। इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभ्रा प्रकाश, निवर्तमान अध्यक्ष रामचन्द्र श्रीवास्तव, निवर्तमान मंत्री चन्द्रशेखर यादव समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...