झांसी, दिसम्बर 31 -- नव-निर्मित विद्यालय भवन का हुआ उद्घाटन झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाटकोटरा में बुधवार को नवनिर्मित विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। मऊरानीपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घाटकोटरा स्थित प्राचीन जूनियर हाईस्कूल के भूखंड पर निर्मित नए विद्यालय भवन का उद्घाटन ललितपुर जनपद के न्यायाधीश देवप्रिय सारस्वत ने फीता काटकर एवं शिलालेख का अनावरण करके किया। इसके पहले सर्व प्रथम देव पूजन एवं सरस्वती वंदना की गई। इसके उपरांत अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत सत्कार किया गया। नवीन विद्यालय भवन निर्माण प्रभारी अध्यापक अंकित शर्मा एवं ग्राम प्रधान गुड़िया हरमुख सिंह के विशेष प्रयासों से निर्मित इस भवन के लोकार्पण अवसर पर बड़ी संख्या में...