हल्द्वानी, जून 17 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को ओखल कांडा ब्लॉक के बकडिया से नैथन मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। जानकारी देते हुए विधायक कैड़ा ने बताया कि गांव में मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों को अपना सामान घोड़ों की मदद से लाना पड़ता था। जिसके चलते मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 70 लाख की स्वीकृति कराकर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया। जिसका मंगलवार को लोकार्पण किया गया। कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...