देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। नव नियुक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीनिवास प्रसाद ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। डा. श्रीनिवास इसके पूर्व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मछली शहर जनपद जौनपुर में पदस्थ थे। जनपद के पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार वैश्य पदोन्नत होकर अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन अयोध्या हो गया है। डॉ श्रीनिवास प्रसाद के आने पर पशु चिकित्सक डाा. ओमप्रकाश प्रजापति, डा. दिग्विजय, डा. सतीश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ से शिवराम पति त्रिपाठी, निशाकान्त तिवारी, अशोक कुमार, फार्मासिस्ट राकेश कुमार भारती व दूधनाथ तथा विकास भवन से राम प्रताप सिंह, कृष्णकांत त्रिपाठी, लोकेश सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...