बागेश्वर, अगस्त 3 -- बागेश्वर जिला अस्पताल में रविवार को एक नई पहल देखने को मिली। जब भैरूचौबट्टा निवासी हेमा देवी पत्नी उमेश नाथ को बेटी हुई। इस मौके पर उनके गांव की नवनियुक्त ग्राम प्रधान दया देवी अपना चुनावी वादा पूरा करने अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने धात्री महिला को 6000 रुपये की राशि दी। यह राशि ग्राम प्रधान ने चुनावी घोषणा में वादा किया था कि ग्राम सभा में किसी भी महिला की डिलीवरी होने पर उन्हें छह रुपये की मदद दी जाएगी, और अगर ग्राम सभा में किसी कन्या की शादी होती है तो उसे भी छह हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। आगे भी गांव में जिस किसी महिला की डिलीवरी होगी या किसी कन्या की शादी होगी तो उन्हें भी मदद की जाएगी। इस मौके पर राजू,नवीन धौनी,नीरज,अनिल विशन गोस्वामी, गुंजन, मोहित, प्रिंस, दीपा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...