लखनऊ, अप्रैल 23 -- पीडब्ल्यूडी में नव नियुक्त 108 अवर अभियंताओं को विभागीय और सांगठनिक संरचना से अवगत कराया गया। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण के तत्ववाधन में बुधवार को आयोजित परिचयात्मक में उन्हें यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि इं. मुकेश चन्द्र शर्मा प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि इं. श्रीराज प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क, इं. एके द्विवेदी प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन रहे। संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी मंडल सचिव ने किया। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए एक ही सलाह दी कि आपकी पहचान आपके काम से होगी। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार ने संगठन के संरचनात्मक एवं विभागीय ढांचे की जानकारी दी। इस दौरान ...