बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- नव नालंदा महाविहार का 75वां स्थापना दिवस आज केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे ऑडिटोरियम का शिलान्यास पाली-हिंदी शब्दकोश के अंतिम खंड का होगा विमोचन 75वां स्थापना समारोह में शामिल होंगे वियतनाम के 125 बौद्ध भिक्षु नालंदा निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार गुरुवार को अपना 75वां स्थापना दिवस समारोह मनाएगा। इसमें केंद्रीय संस्कृति मंत्री सह महाविहार के कुलाधिपति गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वह नए परिसर में थिक मिन्ह चाऊ ऑडिटोरियम, एक नए संकाय भवन और 200 बिस्तरों वाले छात्रावास की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, वे ह्वेनसांग मेमोरियल हॉल में नवनिर्मित टिकट काउंटर और पर्यटक प्रतीक्षा कक्ष का उद्घाटन भी करेंगे। शाम में नालंदा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होग...