नैनीताल, जुलाई 23 -- भवाली। भीमताल रोड स्थित आदि शक्ति नव दुर्गा मंदिर में सावन की शिवरात्रि पर बुधवार को शिवालय में जलाभिषेक किया गया। जिसके बाद पार्थिव पूजा कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। दूर दराज से आकर भक्तों ने जलाभिषेक कर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर के महाराज दयानंद सरस्वती ने कहा कि सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है। सावन में शिव की आराधना से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...