रुद्रपुर, मार्च 6 -- किच्छा, संवाददाता। शादी के बाद मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने बिलासपुर से आए दंपति का बाजार में कार से बैग चोरी हो गया। दंपति के परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर उच्चकों को पकड़ने की मांग की। पुलिस रोडवेज बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पवन कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम रम्पुरा बिलासपुर की बीते बुधवार को शादी हुई थी। गुरुवार को परिजन नवदंपति को लेकर हल्द्वानी रोड स्थित एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए किच्छा आए थे। जिसके बाद वह डीडी चौक के निकट कार बगैर लॉक किए सड़क किनारे खड़ी कर वहां खड़े एक ठेले पर गोलगप्पे खाने लगे। इस दौरान किसी उच्चके ने कार से दुल्हन का बैग चुरा लिया। जब वह लोग वापस आए तब बैग कार से गायब देख कर भौचक्के रह गए। उन्होंने कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि बैग में ...