जहानाबाद, जुलाई 3 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित द गुरुकुल विद्यालय में द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गुरुवार को नव चेतना विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और तनाव मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता लाना है। शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक निशांत रंजन एवं उनके सहयोगी श्रीकांत कुमार तथा रंजीत कुमार के द्वारा प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम, ध्यान और जीवन कौशल से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। विद्यार्थियों ने शिविर मे पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से संचालित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मानसिक रूप से न सिर्फ मजबूत बनाना है बल्कि उन्हें सेवा सहयोग और संस्कारों की ...