पिथौरागढ़, जून 19 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखण्ड के दौबांस निवासी नवोदिता जोशी को नीट परीक्षा में सफलता मिली हैं। नवोदिता ने 720 अंको में से 528 अंक प्राप्त किये हैं। उनके चयन से उनके परिवार में खुशी व्याप्त हैं। नवोदिया ने अपनी इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भड़कटिया से पूरी की हैं। उनके पिता डॉ. सुभाष चन्द्र जोशी जीआईसी दौबांस में अध्यापक हैं और उनकी माता नीलम जोशी जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद में तैनात हैं। नवोदिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता,दादी, चाचा पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख खीमराज जोशी व कोचिंग के शिक्षक तुषार को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...