दरभंगा, अगस्त 5 -- केवटी। पचाढ़ी स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार की ओर से पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रावासों के बीच में हवन का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज के प्रतिनिधि डॉ. सुबोध कुमार ने कराया। इस दौरान उन्होंने गायत्री की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने यज्ञ को सत्कर्म बताया तथा इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य विजय कुमार ने कहा विद्यालय का वातावरण साकारात्मक हो। यहां पढ़ने वाले बच्चे और विद्यालय के शिक्षक व कर्मी तथा परिवार का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए हवन किया गया। मुख्य यजमान विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक जानकी बल्लभ झा थे। मौके पर डॉ. गुणानंद पाठक, डॉ. अल्ताफ, नीलम शर्मा, अजय कुमार, सीबी यादव, प्रमोद कुमार, आरके मिशन, ...