रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गतिविधि आधारित शिक्षण के तहत बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में शामिल किया गया। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी अनिल कुमार राठौर ने बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने का तरीका सिखाया और बच्चों ने हाथ धोने का अभ्यास किया। इसके अलावा, बच्चों ने स्वास्थ्य पर सामूहिक गीत गाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे, हौसला प्रसाद, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार राठौर, पूजा भट्ट, महेश भट्ट सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...