घाटशिला, नवम्बर 10 -- बहरागोड़ा। बालिकुड़िया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के साथ-साथ सरकार द्वारा उनकी 150वीं जयंती वर्ष पर आधारित एक पखवाड़े का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके तहत स्कूल परिसर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में स्कूल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित नायक नाटक का आयोजन किया गया था। मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा विश्वास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी श्यामल, सीमा कुमारी, ब्यूटी साइकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला आदि शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...