भागलपुर, जनवरी 13 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महान विचारक स्वामी विवेकानंद ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति को विश्व भर में नई पहचान दिलाई। इसी दिशा में उन्होंने रामकृष्ण मिशन एवं रामकृष्ण मठ की स्थापना की। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देश के युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...