बस्ती, फरवरी 28 -- रूधौली। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक परिषद बैठक का आयोजन हुआ। प्राचार्या डॉ. अमिता सक्सेना ने दीप जलाकर किया। बैठक में अंग्रेजी प्रवक्ता एपी सिंह ने भूमिका एवं उद्देश्यों के बारे में बताया। प्राचार्या डॉ. अमिता सक्सेना ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, इंटरनेट एवं कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अध्ययन के लिए व्यवस्था की गई हैं। बैठक में उपप्राचार्य राकेश शर्मा, सुशील पाठक, विनय वर्मा, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र प्रताप यादव, शिवदास, मिठाईलाल, इंद्रजीत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...