नैनीताल, फरवरी 10 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में सोमवार से पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। कोसी नदी से पंपिंग योजना की खराब मोटर की मरम्मत कर विद्यालय परिसर में पानी आने से विद्यार्थियों और शिक्षक, कर्मचारियों को राहत मिली है। विद्यालय के प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। पिछले तीन दिन से विद्यालय में पानी नहीं आने से विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...