भागलपुर, नवम्बर 19 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में मंगलवार को भव्य पुस्तक मेला का शुभारंभ प्राचार्य संजय कुमार चौधरी एवं अवन्ति क्लासेज के एरिया मैनेजर प्रशांत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर पुस्तकालय विज्ञान के जनक एसआर रंगनाथन को याद किया गया। प्राचार्य ने कहा कि पुस्तकें अनमोल हैं और हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं। मेले में कहानी, विज्ञान, इतिहास, प्रतियोगी परीक्षाओं, मोटिवेशनल, धार्मिक सहित विभिन्न विषयों की हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से पुस्तकों का अवलोकन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को पारितोषिक स्वरूप पुस्तकें भेंट की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...