बांका, नवम्बर 19 -- बौसी। निज संवाददाता राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के उपलक्ष्य में बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा फीता काटकर किया। प्रभारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हर पुस्तक के लिए एक पाठक होता है और हर पाठक के लिए एक पुस्तक। अच्छी पुस्तकें हमारे जीवन की सच्ची मित्र होती हैं, जो जीवन निर्माण से लेकर जीवन पथ पर निरंतर साथ देती हैं। प्रदर्शनी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी पुस्तकों से लेकर प्रेरणादायी साहित्य, रोचक कहानियाँ और विषय-विशेष की विविध पुस्तकें शामिल थी। पुस्तकालय अध्यक्षा बिनीता कुजूर ने सभी पुस्तकों को आकर्षक ढंग से सजाया और बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुसार पुस्तकें चुनकर सारांश लेखन प्...