छपरा, नवम्बर 22 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित नवोदय विद्यालय में शनिवार को पंचायत बाल ग्राम सभा आयोजित की गई। छात्रों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत राज में मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व सचिव के कार्यों को बतलाते हुए इसकी जीवंत प्रस्तुति नाटकीय ढंग से की।मुखिया की भूमिका में आदित्य राज,सरपंच की भूमिका में अनुज कुमार,वार्ड सदस्य के रूप में अरविंद कुमार व पंचायत सचिव की भूमिका में अश्वनी कुमार ने लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में अपने नैतिक जिम्मेवारियों और कर्तव्य से अवगत कराया।कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन के बाद विद्यालय के प्राचार्य डॉ.समरकेतु ने आदर्श युवा ग्राम सभा के उद्देश्यों व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए आम नागरिकों के कर्तव्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की और लोकतांत्रिक प्र...